Zareen Khan ने 'लगदी लाहौर दी आ' पर किया धमाकेदार डांस, पटियाला सूट में एक्ट्रेस ने मचाया धमाल- देखें Video

जरीन खान (Zareen Khan) का एक वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह गुरू रंधावा के गाने लगदी लाहौर दी पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. पटियाला सूट में जरीन खान का पंजाबी डांस खूब लग रहा है.

Zareen Khan ने 'लगदी लाहौर दी आ' पर किया धमाकेदार डांस, पटियाला सूट में एक्ट्रेस ने मचाया धमाल- देखें Video

जरीन खान (Zareen Khan) ने किया 'लगदी लाहौर' (Lagdi Lahore) पर धमाकेदार डांस

खास बातें

  • जरीन खान ने किया 'लगदी लाहौर' पर धमाकेदार डांस
  • पटियाला सूट में एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल
  • जरीन खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) अपनी अदाओं के लिए खूब जानी जाती हैं. जरीन खान अकसर अपनी फोटो और वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. जरीन खान का एक वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह गुरू रंधावा के गाने लगदी लाहौर दी पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. पटियाला सूट में जरीन खान का पंजाबी डांस खूब लग रहा है. एक्ट्रेस का यह वीडियो मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे पैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. 

O lagdi 3/4 w/ @zareenkhan #melvinlouis #zareenkhan

A post shared by Melvin Louis (@melvinlouis) on

जरीन खान (Zareen Khan) के इस वीडियो में लुक्स के साथ-साथ डांस भी लाजवाब लग रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो में अपने अंदाज से हर किसी को हैरान करके रख दिया है. जरीन का स्टाइल और डांस देख फैंस भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. गोल्डन पटियाला, ग्रीन कुर्ती और ऑरेंज दुपट्टे में जरीन खान का लुक तारीफ के लायक है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ग्रीन चूड़ियां भी पहनी हैं, जो काफी जबरदस्त भी लग रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशंस भी कमाल के लग रहे हैं. खास बात तो यह है कि वीडियो को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि जरीन खान (Zareen Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा कर हमेशा फैंस से जुड़ी रहती हैं. बता दें कि जरीन खान (Zareen Khan) 'वीर (2010)' फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया मेंर आ चुकी हैं.  इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म '1921' में भी दिखीं थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा नहीं गाड़ सकी. यही नहीं, 2017 में आई उनकी 'अकसर 2' को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. आखिरी बार एक्ट्रेस गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म डाका में नजर आई थीं.