केरल सचिवालय में लगी आग, फाइल बचाने के लिए मशक्‍कत करने नजर आए अधिकारी

राज्‍य सचिवालय की बिल्डिंग के ऊपर धुएं की मोटी पर्त देखी गई. आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अपुष्‍ट सूत्रों के अनुसार, आग इमारत के प्रोटोकॉल डिपोर्टमेंट में लगी और इसने देखते ही देखते काफी हिस्‍से को कवर कर लिया.

केरल सचिवालय में लगी आग, फाइल बचाने के लिए मशक्‍कत करने नजर आए अधिकारी

तिरुवनंतपुरम :

केरल के सचिवालय में मंगलवार को आग लगने से अफरातफरी की स्थिति रही. विजुअल्‍स में अधिकारियों को फाइलों और उपकरणों को बचाने की मशक्‍कत करते और यहां वहां दौड़ लगाते हुए देखा गया. राज्‍य सचिवालय की बिल्डिंग के ऊपर धुएं की मोटी पर्त देखी गई. आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

mi3tr7i4

फाइल बचाने के लिए मशक्‍कत करते हुए अधिकारी

अपुष्‍ट सूत्रों के अनुसार, आग इमारत के प्रोटोकॉल डिपोर्टमेंट में लगी और इसने देखते ही देखते काफी हिस्‍से को कवर कर लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com