दिल्ली में खाली प्लॉटों पर कब्जा करने वाला बुज़ुर्ग गिरफ्तार

खाली प्लॉट के फ़र्ज़ी दस्तावेज बनवाकर खुद को उसका मालिक बताता था, असली मालिक से या तो पैसे ऐंठता था या फिर प्लॉट को नकली कागजों के जरिए किसी और को बेच देता था

दिल्ली में खाली प्लॉटों पर कब्जा करने वाला बुज़ुर्ग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आरोपी अभय वीर बत्रा को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 65 साल के अभय वीर बत्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह शख्स दिल्ली में जहां भी खाली प्लॉट देखता, उसके फ़र्ज़ी दस्तावेज बनवाकर खुद को उसका मालिक बताता था. फिर असली मालिक से या तो पैसे ऐंठता था या फिर वो उस प्लॉट को नकली कागजों के जरिए किसी और को बेच देता था. 

दिल्ली पुलिस को द्वारका में एक प्लॉट के मालिक किशोर चंद्र अग्रवाल ने बीते साल शिकायत दी थी कि उन्होंने 2004 में द्वारका सेक्टर 13 इलाके में शंकर लाल गुप्ता नाम के शख्स से एक प्लॉट लिया था, लेकिन अचानक अभय वीर बत्रा नाम का शख्स सामने आकर खुद को उस प्लॉट का मालिक बताकर बाउंड्री बनवा रहा है. पुलिस ने जब अभय वीर बत्रा से पूछताछ की तो उसने भी प्लॉट के कागजात दिखाते हुए दावा किया कि ये प्लॉट उसने गाज़ियाबाद की एक महिला गीता शर्मा से खरीदा है और गीता शर्मा ने ये फ्लैट शंकर लाल गुप्ता से खरीदा है. 

जब पुलिस ने शंकर लाल शर्मा से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ये प्लॉट उन्होंने अभय वीर को नहीं बेचा. जब पुलिस ने गीता शर्मा के बारे में पता किया जो गाज़ियाबाद में उस पते पर ऐसी कोई महिला नहीं मिली. पता चला कि अभय वीर बत्रा के सभी दस्तावेज फ़र्ज़ी हैं.

उसके बाद अभय वीर बत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि वो दिल्ली में जहां भी खाली प्लॉट देखता है, उस प्लॉट के फ़र्ज़ी कागज़ात बनवाता है और फिर प्लॉट के असली मालिक को डराकर पैसे मांगता है या फिर फ़र्ज़ी कागज़ों के जरिए प्लाट किसी और को बेच देता है. अभय वीर पर इस तरह की ठगी के दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 17 केस दर्ज हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com