
सुशांत सिंह राजपूत के पेट डॉग फज (Fudge) का वीडियो वायरल
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच में सीबीआई (CBI) टीम काफी मुस्तैदी से जुटी हुई है. सीबीआई की टीम ने अब तक उनके हाउसकीपर नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत से पूछताछ की है. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फ्लैट में फोरेंसिक टीम ने सीन रीक्रिएट भी किया है. इन खबरों से इतर सुशांत सिंह राजपूत के पेट डॉग फज (Fudge) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में फज एक बाइक के आस-पास घूमता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें
सुशांत की प्रार्थना सभा में जुड़े 101 से अधिक देशों के लोग, श्वेता सिंह कीर्ति बोलीं- दिव्य अनुभव...देखें Video
देखते ही बनता है सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस का नजारा, 'हैंग आउट विला' की फोटो और Video वायरल
करण वाही ने पूछा ऐसा अटपटा सवाल, सुशांत सिंह राजपूत बोले- 'तू बड़ा बेवकूफ है यार'...देखें थ्रोबैक Video
#Fudge looking for @itsSSR near his bike. The two used to share a ride quite often. #unitedforjusticepic.twitter.com/jMn2VEwsEt
— United For Justice (@sushantf3) August 22, 2020
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पेट डॉग फज (Fudge) के वीडियो को यूनाइटेड फॉर जस्टिस नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "फज सुशांत को उनकी बाइक के पास ढूंढते हुए. दोनों एक साथ अकसर सैर पर निकलते थे." बताया जाता है कि फज इन दिनों दिवंगत एक्टर के होम टाउन पटना में है. इससे पहले भी फज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
देखते ही बनता है सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस का नजारा, 'हैंग आउट विला' की फोटो और Video वायरल
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन को लेकर जांच जारी है. वहीं, फैंस लगातार सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल किस देश में है मेरा दिल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह जीटीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता में भी दिखाई दिए थे. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'काय पो चे' से बॉलीवुड में एंट्री की और इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एमएस धोनी', 'छिछोरे' और कई जबरदस्त फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई दिए.