
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पिता के बर्थडे पर लिखा इमोशनल मैसेज
खास बातें
- पिता के बर्थ डे पर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा इमोशनल मैसेज
- प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो
- पिता को याद करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा मिस यू डैड
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पिता स्वर्गीय डॉ. अशोक चोपड़ा (Late Ashok Chopra) को उनकी 70 वीं बर्थडे पर याद करते हुए उनके लिए इमोशनल मैसेज शेयर किया है. साथ ही प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया है. वैसे तो यह वीडियो पुराना है लेकिन इसे देखने के बाद आप एक पल के लिए इमोशनल जरूर हो जाएंगे. यह वीडियो फिल्मफेयर अवार्ड शो की है जब प्रियंका ने अवार्ड जीता था. इस वीडियो को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- 'हमेशा मेरे चियरलिडर, आज आप 70 साल के हो गए. मिस यू डैड'.
जहां तक इस वीडियो की बात करें. इस वीडियो में प्रियंका के पिता जी अशोक चोपड़ा कहते हैं कि मैं यह प्रियंका के तरफ से अवार्ड ले रहा हूं. वह थोड़ा लेट हो जाएंगी शो में आने के लिए. साथ ही उन्होंने कहा. यह अवार्ड उन सभी बच्चों के लिए जो छोटे जगहों से आते हैं. जो खुद पर और और भगवान पर विश्वास करते हैं. अपनी धैर्य, दृढ़ संकल्प से आगे बढञते रहते हैं. अशोक चोपड़ा आगे कहते हैं 'गॉड ब्लेस यू माइ चाइल्ड'.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी एक घंटा ही हुआ है और इसे 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं 10 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे सर. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा ढेर सारा प्यार.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)