दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले एक लाख 61 हजार से अधिक

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों की मौत हुई, कुल मौतों का आंकड़ा 4300 हो गया, पिछले 24 घंटे में 1250 लोग ठीक हुए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले एक लाख 61 हजार से अधिक

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट 90.04% हो गया है. सक्रिय मरीज़ 7.29% हैं और डेथ रेट 2.66% है. दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 1450 मामले सामने आए. अब कुल मामले 1,61,466 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों की मौत हुई और इसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 4300 हो गया. पिछले 24 घंटे में 1250 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,45,388 लोग ठीक हो चुके हैं.  

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 11,778 हैं. होम आइसोलेशन में 5896 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 18,731 (RT-PCR- 6261, एंटीजन- 12,470) टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 14,31,094 टेस्ट हुए हैं. 

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दहशत कायम है और शायद वैक्सीन आने तक यह कायम भी रहे. फिलहाल के लिए तो 'सोशल डिस्टेंसिंग' इससे बचने का कारगर उपाय है. सभी देशों की सरकारों ने कोरोना के मद्देनजर बचाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. भारत (COVID-19 India Report) में भी कोरोना के आंकड़े गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. बीते 24 घंटों में करीब 70 हजार मामले सामने आए हैं. 912 लोगों की मौत हुई है. क्या आप जानते हैं कि पिछले 19 दिनों से हर रोज दुनिया के सभी देशों के मुकाबले भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 4 अगस्त से 22 अगस्त तक लगातार भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. देश में हर रोज 60 से 70 हजार के बीच कोरोना केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (रविवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गई है. 30 लाख का आंकड़ा पार होने में 206 दिन का समय लगा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com