मध्य प्रदेश: एक ही परिवार के 5 लोगो ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है

मध्य प्रदेश: एक ही परिवार के 5 लोगो ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (तस्वीर प्रतीकात्मक )

टीकमगढ़ :

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. घटना टीकमगढ़ जिले के खरगापुर इलाके की है. एक ही परिवार के 5 लोगों के एक साथ ऐसे कदम उठाने से लोग सन्न हैं.

शराब के नशे में अनदेखा किया नदी का बहाव, रोकने पर भी नहीं माने दो लोग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों में धरमदास सोनी (उम्र 62 साल), पूना सोनी उम्र (55 साल पत्नी धर्मदास सोनी), मनोहर सोनी (उम्र 27 साल- धर्मदास सोनी के बेटे), सोनम सोनी उम्र (25 साल-मनोहर सोनी की पत्नी) और सानिध्य सोनी (उम्र 4 साल) शामिल हैं. चार साल के बच्चे को शायद रस्सी से लटकाया गया है. टीकमगढ़ जिले के खरगापुर की घटना पुलिस जांच में जुटी हुई है. 

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ : 1860-2662-345 / 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com