
mp congress targets jyotiraditya scindia tricolor dupatta


भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जारी है। यहां 27 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर भाजपा ने ग्वालियर-चंबल संभाग में तीन दिवसीय सदस्यता अभियान की शनिवार से शुरुआत की। कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। इस दौरान सिंधिया का गमछा चर्चा बन गया। कांग्रेस ने इसे लेकर सिंधिया पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा के सदस्यता कार्यक्रम में सिंधिया का गमछा बना चर्चा
दरअसल मध्य प्रदेश उपचुनावों को लेकर भाजपा ने आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की। तीन दिन चलने वाले इस अभियान में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज समेत कांग्रेस से भाजपा ने आये ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए। इस दौरान सिंधिया ने कुछ ऐसा किया जो चर्चा बन गया।
वीनस मैरिज हॉल, ग्वालियर में आयोजित @BJP4MP का सदस्यता ग्रहण समारोह। #मप्र_सदस्यता_अभियान_2020
https://t.co/GTVfHZBW1y— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 22, 2020
कांग्रेस ने सिंधिया को साधा निशाना
सिंधिया अपने गमछे की वजह से कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। कार्यक्रम के मंच पर मौजूद सीएम से लेकर अन्य नेता भाजपा का गमछा डाले नजर आये तो वहीं सिंधिया के गले में बीजेपी के बजाय तिरंगा गमछा दिखा। उनके गले में पड़ा दुपट्टा पहली नजर में कांग्रेस के गमछे जैसा नजर आ रहा था।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान का कबूलनामा: कराची में रहता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद, देखें पूरा पता
सिंधिया ने पार्टी बदली गमछा नहीं
अब इस पर कांग्रेस सिंधिया पर जमकर तंज कस रही है। कांग्रेस नेताओं का इस बारे में कहना है कि सिंधिया अभी भी दिल से कांग्रेसी हैं, भले ही वो कर्म से भाजपाई हो गए हों। इस बारे में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, ‘महाराज ने पार्टी भले ही बदल ली है,लेकिन गमछा नहीं बदला है। कुछ कसक अभी भी बाकी है शायद।’
महाराज ने पार्टी भले ही बदल ली है , लेकिन गमछा नहीं बदला है। कुछ कसक अभी भी बाकी है शायद!!#Pcsharmainc pic.twitter.com/dVj1CCWZiG
— P C Sharma (@pcsharmainc) August 22, 2020
ये भी पढ़ेंः CM की आपात बैठक: दिए ये निर्देश, अब ऐसे होगी प्रदेशवासियों की सुरक्षा
सिंधिया से बोले कांग्रेस प्रवक्ता-ट्वीट पर ‘भाजपा नेता’ लिखो
वहीं कांग्रेस के मीडिया कोर्डिनेटर और प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर सिंधिया के गमछे का मज़ाक बनाया। उन्होने कहा, ‘गले में दो दुपट्टे नहीं चलेंगे। यदि भाजपा में गये हो तो हिम्मत दिखाओ, अपनी ट्विटर प्रोफ़ाइल पर लिखो ‘भाजपा नेता’ और गले में कांग्रेस का दुपट्टा नहीं सिर्फ़ भाजपा का दुपट्टा पहनो।’ उन्होंने सिंधिया से सवाल किया, ‘क्या सोचते है कि कांग्रेस का दुपट्टा पहनने से कांग्रेसी माफ़ कर देंगे ?’
श्री अंत जी , गले में दो दुपट्टे नहीं चलेंगे…..
यदि भाजपा में गये हो तो हिम्मत दिखाओ , अपनी ट्विटर प्रोफ़ाइल पर लिखो “ भाजपा नेता “ और गले में कांग्रेस का दुपट्टा नहीं सिर्फ़ भाजपा का दुपट्टा पहनो।
क्या सोचते है कि कांग्रेस का दुपट्टा पहनने से कांग्रेसी माफ़ कर देंगे ? pic.twitter.com/sd02pqTz3B
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 22, 2020
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।