
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने देश और दुनिया में कई लोगों के काम-रोजगार खत्म कर दिए. कुछ क्षेत्र तो ऐसे हैं जिस पर इस महामारी की सबसे अधिक मार पड़ी है. इनमें टूअर-ट्रेवल सेक्टर भी शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों का काम बुरी तरह से प्रभावित हुई है. गुजरात के अहमदाबाद में एक टूर ऑपरेटर (Tour Operator) अजय मोदी भी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने महामारी के कारण लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण वित्तीय समस्याओं का सामना किया था.
हालांकि, उन्होंने बाहर काम के लिए बाहर जाने की बजाय आजीविका कमाने के एक अन्य वैकल्पिक रास्ते को अपनाने का फैसला किया. जिससे उनके कर्मचारियों की नौकरी भी बनी रहे और काम भी चलता रहे.
गुजरात के 5 शहरों में अब बन सकेंगीं 70 या इससे अधिक मंजिलों की इमारतें..
अहमदाबाद शहर में अजय मोदी ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने कहा कि उन्होंने अपने टूर ऑफिस को गुजराती स्नैक्स बेचने वाली दुकान में बदल दिया और अपने कर्मचारियों को बनाए रखा.
अजय मोदी ने बताया, 'मार्च महीने से हमारे टूर बिजनेस में कोई आय नहीं हुई. कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से यह बुरी तरह से प्रभावित हुआ. अपने स्टाफ की मदद करने के लिए हमने नमकीन को लेकर अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करते हुए ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर गुजराती स्नैक्स स्टोर शुरू किया.'
Ganesh Chaturthi 2020: सूरत में कोविड-19 थीम की गणेश प्रतिमाएं बनी आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें
मोदी ने बताया कि यह बिजनेस ज्यादा प्रोफिट वाला तो नहीं है, लेकिन इससे हमारे स्टाफ का गुजर-बसर चल जाता है इसके साथ ही ये उन्हें और उनके परिवार को भी काम व्यस्त रखता है.
अजय मोदी ने कहा, 'महामारी एक दिन खत्म हो जाएगी और हम वापस अपना पुराना बिजनेस शुरू कर देंगे. लेकिन मेरी फैमिली गुजराती स्नैक्स के इस बिजनेस का जारी रखेगी.'