Coronavirus India Updates: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, 190 नए मामले

Coronavirus in India : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 29,05,823 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 983 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है.

Coronavirus India Updates: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, 190 नए मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: भारत में कोविड-19 के 68,898 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 29 लाख के पार पहुंच गए. हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 74 प्रतिशत से अधिक है.देश के कई राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा (Haryana) में शनिवार और रविवार को दुकानों और दफ्तरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इस दौरान, सिर्फ जरूरी सेवाओं (Essential services) से जुड़ी चीजें खुली रहेंगी. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,250 मामले सामने आए हैं. अभी तक दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1,58,604 मामले हो चुके हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4,270 पहुंच गया है. 24 घंटे के भीतर में 1082 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,42,908 लोग ठीक हो चुके हैं.

Coronavirus Updates in Hindi: 

Aug 22, 2020 06:14 (IST)
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 190 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,729 हो गई. वहीं इस महामारी की वजह से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 24 हो गई.