
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India: भारत में कोविड-19 के 68,898 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 29 लाख के पार पहुंच गए. हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 74 प्रतिशत से अधिक है.देश के कई राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा (Haryana) में शनिवार और रविवार को दुकानों और दफ्तरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इस दौरान, सिर्फ जरूरी सेवाओं (Essential services) से जुड़ी चीजें खुली रहेंगी. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,250 मामले सामने आए हैं. अभी तक दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1,58,604 मामले हो चुके हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4,270 पहुंच गया है. 24 घंटे के भीतर में 1082 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,42,908 लोग ठीक हो चुके हैं.