गणेश चतुर्थी 2020 : जॉर्जिया एंड्रियानी की COVID-19 थीम बी-टाउन में मचाई धूम !

यह वर्ष का वह समय होता है जब भक्तगण गणेश का स्वागत पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ करते हैं. इस साल यह त्यौहार सावधानी के साथ मनाया जाएगा क्योंकि घातक कोरोनवायरस के प्रकोप ने सामान्य कामकाज को प्रभावित किया है.

गणेश चतुर्थी 2020 : जॉर्जिया एंड्रियानी की COVID-19 थीम बी-टाउन में मचाई धूम !

जॉर्जिया एंड्रियानी की COVID-19 थीम्ड ने बी-टाउन में मचाई धूम !

खास बातें

  • जॉर्जिया एंड्रियानी ने भगवान गणेश के साथ फोटो की शेयर
  • अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने शेयर की फोटो
  • जॉर्जिया एंड्रियानी ने भगवान गणेश के साथ क्लिक करवाई फोटो
नई दिल्ली:

यह वर्ष का वह समय होता है जब भक्तगण गणेश का स्वागत पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ करते हैं. इस साल यह त्यौहार सावधानी के साथ मनाया जाएगा क्योंकि घातक कोरोनवायरस के प्रकोप ने सामान्य कामकाज को प्रभावित किया है. बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां सभी सेफ्टी के साथ भगवान गणेश का स्वागत कर रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने भगवान गणेश के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. और जिसमे हम इस वर्ष की थीम को स्पष्ट रूप से पहचान सकते हैं. जॉर्जिया ने कहा, "भगवान गणेश हमें एक बेहतर भविष्य की ओर देखने के लिए प्रेरित करे और साथ ही पूरी मानवता से बेहतर आचरण (व्यवहार) की आशा करते हैं. ओम गणेशाय नमः घर में रहें, सुरक्षित रहें."

इटैलियन ब्यूटी जॉर्जिया एंड्रियानी श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और तिग्मांशु धूलिया अभिनीत 'वेलकम टू बजरंगपुर' से जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इसके अलावा, वह अरबाज खान और प्रिया प्रकाश वारियर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'श्रीदेवी बंगले' में एक आइटम नंबर करते हुए भी नज़र आने वाली हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com