Coronavirus LIVE Updates: देश में COVID-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus in India LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.93 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शनिवार) जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,878 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले अभी तक के सबसे ज्यादा केस हैं. इस दौरान देश में 945 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 22,22,577 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 55,794 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत है. देश में 21 अगस्त को 10,23,836 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. एक दिन में टेस्ट होने वाले सैंपल की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. अभी तक कुल 3,44,91,073 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus India: देश में कोरोना मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 69,878 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 945 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 22,22,577 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 55,794 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates: कोविड-19 नियंत्रण संबंधी सर्वेक्षण कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए : CM योगी आदित्यनाथ
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए घर-घर जाकर किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. मुख्यमंत्री ने बैठक में कोविड-19 नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान यह बात कही.
Coronavirus Updates: दिल्ली के होटलों को निर्देश
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने शुक्रवार को शहर में होटलों को खोलने के मद्देनजर निर्देश जारी किए हैं कि वे कोविड-19 के खिलाफ विभिन्न जरूरी कदम उठाएं. इसके लिए ई-वॉलेट के इस्तेमाल के साथ ही, शौचालयों की व्यापक सफाई और परिसरों में भीड़ नियंत्रण की उचित व्यवस्था की जाए. इसके अलावा खाने वाले स्थानों में सामाजिक दूरी समेत एलिवेटर और एस्किलेटर पर लोगों की संख्या के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं.
Coronavirus Updates: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, 190 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 190 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,729 हो गई. वहीं इस महामारी की वजह से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 24 हो गई. राज्य में 13 अगस्त को संक्रमण के 180 मामले सामने आए थे.
Coronavirus Updates: 'झारखंड में निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से मनमाने शुल्क वसूल रहे हैं'
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड की भाजपा इकाई ने आरोप लगाया कि कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज और चिकित्सकीय परीक्षण करने के लिए राज्य के निजी अस्पताल मनमाने शुल्क वसूल रहे हैं लेकिन राज्य सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शुक्रवार को मांग की कि सरकार तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और आम लोगों को निजी अस्पतालों की लूट से बचाए.
सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर एम के शर्मा के शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मंत्री ने एक संक्षिप्त फेसबुक पोस्ट के जरिये खुद के संक्रमित होने की खबर दी है.
उत्तराखंड में पांच और कोविड मरीजों की मौत, मिले 447 नए मरीज
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 ने पांच और मरीजों की जान ले ली जबकि 447 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 14,083 हो गई.
नीतीश ने आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की समीक्षा के दौरान शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में मृतकों की कुल संख्या 297 तक पहुंच गयी वहीं संक्रमण के 1258 नये मामले सामने आये. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28196 हो गयी है.
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 190 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,729 हो गई. वहीं इस महामारी की वजह से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 24 हो गई.