कोरोना वायरस : हरियाणा में जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर रहेंगे बंद

कोरोना वायरस : हरियाणा में जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर रहेंगे बंद

प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़:

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा (Haryana) में शनिवार और रविवार को दुकानों और दफ्तरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इस दौरान, सिर्फ जरूरी सेवाओं (Essential services) से जुड़ी चीजें खुली रहेंगी. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. विज ने अपने ट्वीट में लिखा, "COVID-19 की वजह से हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तर और दुकानें बंद रहेंगी." देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन दिनों COVID-19 के रोजाना 65,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.

इससे पहले, गुरुवार को पंजाब सरकार ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के चलते सख्त कदम उठाए थे. राज्य के सभी शहरों और कस्बों में शुक्रवार से रात में कर्फ्यू रहेगा, जो शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. साथ ही हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, शादी और अंतिम संस्कार के अलावा सभी सार्वजनिक समारोह पर रोक रहेगी. यह नियम 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेंगे. 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com