ECIL Recruitment 2020: इंजीनियर्स के लिए 350 पदों पर भर्ती पाने का मौका, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

ECIL Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियन लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद ने कॉन्ट्रैक्ट पर 350 तकनीकी अधिकारियों के पद पर भर्ती की घोषणा की.

ECIL Recruitment 2020: इंजीनियर्स के लिए 350 पदों पर भर्ती पाने का मौका, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

ECIL Recruitment: ECIL ने 350 तकनीकी अधिकारियों के पद पर भर्ती की घोषणा की है.

नई दिल्ली:

ECIL Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियन लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद ने कॉन्ट्रैक्ट पर 350 तकनीकी अधिकारियों के पद पर भर्ती की घोषणा की है.आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 30 अगस्त या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन या मैकेनिकल या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में 60 फीसदी नंबरों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ECIL ने कहा, चयनित उम्मीदवार देश भर में फैले विभिन्न प्रोजेक्ट्स स्थलों पर EVM और VVPAT की सीलिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, पोलिंग, कमीशनिंग और एफएलसी गतिविधियों पर काम करेंगे. 

Apply Online

योगय्ता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंडस्ट्री का कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए. इनमें से कम से कम 3 महीने का अनुभव उस काम का होना चाहिए, जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया है. 

इंजीनियरिंग डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मेरिट पर बेस्ड प्रोविजनल ऑफर दिया जाएगा. इन उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और औपचारिकता में शामिल होने के लिए रिपोर्ट करना आवश्यक होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद ही ECIL अंतिम प्रस्ताव जारी करेगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैकेंसी डिटेल

ECIL हैदराबाद: 200 पद
ECIL नई दिल्ली: 40 पद
ECIL बेंगलुरु: 50 पद
ECIL मुंबई: 40 पद
ECIL कोलकाता: 20 पद