
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को समर्पित 'तेरा शुक्रिया' (Tera Shukriya) हुआ रिलीज
खास बातें
- दिल्ली पुलिस को समर्पित सचिन जिगर ने रिलीज किया सॉन्ग
- कैलाश खेर भी गाने में आए नजर
- 'तेरा शुक्रियां' ने फैंस का भी जीता दिल
कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देशभर में बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के बीच लोगों को घर में रहने की और सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई. लेकिन इस बीच पुलिस बल ने अपनी जिंदगी की दांव पर लगाते हुए जनता की सुरक्षा की. पुलिस फोर्स को धन्यवाद कहते हुए मशहूर गीतकार सचिन जिगर (Sachin Jigar) ने एक सॉन्ग 'तेरा शुक्रिया' (Tera Shukriya) रिलीज किया है, जिसमें कैलाश खेर, हुसैन और कई मशहूर कलाकार साथ में नजर आ रहे हैं. गाने में पुलिसफोर्स को महामारी के बीच काम करते हुए दिखाया गया है, साथ ही लोगों की सुरक्षा करते हुए भी दिखाया गया है.
'तेरा शुक्रिया' (Tera Shukriya) गाने के लीरिक्स 'दांव पर अपनी जान लगाकर औरों को बचाया, खुद को किया कुरबान कि जब इस देश ने तुझे बुलाया, तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया' सबका खूब दिल जीत रहे हैं. तेरा शुक्रिया गाने में कई पुलिस ऑफिसर्स और एनजीओ के प्रमुख को भी दिखाया गया है, जो कोरोना महामारी के बीच लोगों की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि गाने के निर्माता सचिन-जिगर कई बॉलीवुड और गुजराती फिल्मों के लिए गाना कंपोज कर चुके हैं.
वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात करें तो देशभर में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 29 लाख के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शुक्रवार) जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, इससे ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. देशभर में अब तक 21,58,946 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 54,849 लोगों की जान गई है.