बच्चे ने बैठे-बैठे दिया ऐसा जबरदस्त म्यूजिक, मंत्रमुग्ध हो गए लोग, IAS बोला- 'गज़ब' - देखें Viral Video

एक बच्चे ने बड़े ही शानदार तरीके से ड्रमिंग स्किल्स (Kid Showcasing Drumming Skills) दिखाईं. उसने छड़ियों से ज़बरदस्त म्यूज़िक दिया. सोशल मीडया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोग बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं.

बच्चे ने बैठे-बैठे दिया ऐसा जबरदस्त म्यूजिक, मंत्रमुग्ध हो गए लोग, IAS बोला- 'गज़ब' - देखें Viral Video

बच्चे ने छड़ियों से दिया ऐसा ज़बरदस्त म्यूज़िक, देखकर हैरान रह गया IAS, बोला- 'गज़ब...' - देखें Video

कुछ वीडियो हैं जो इतने अद्भुत हैं कि उन्हें बार-बार चलाकर देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो काफी चर्चा में है. जहां एक बच्चे ने बड़े ही शानदार तरीके से ड्रमिंग स्किल्स (Kid Showcasing Drumming Skills) दिखाईं. उसने छड़ियों से ज़बरदस्त म्यूज़िक दिया. सोशल मीडया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोग बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा साझा किए गए वीडियो ने अब कई लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, क्योंकि बच्चा बड़े ही शानदार तरीके से म्यूजिक दे रहा है. वो छड़ियों से म्यूजिक दे रहा है. जो सुनने में काफी अच्छा लग रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को कावेरी नाम की ट्विटर यूजर ने 17 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 1.4 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.8 हजार रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. सैकड़ों लोग इस बच्चे की तारीफ कर रहे हैं. उन्में आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण भी शामिल हैं. वो भी वीडियो देखकर हैरान रह गए और अमेजिंग लिखा. अन्य लोगों ने भी बच्चे की तारीफ की है.

ट्विटर उपयोगकर्ता जे नंदकुमार द्वारा इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर शेयर किया गया था. उनके बायो में लिखा है कि वो प्रजना प्रवा नामक एक थिंक टैंक के संयोजक हैं. अपने ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने केरल (Kerala) के मलप्पुरम (Malappuram) के रहने वाले अभिषेक (Abhishek) के रूप में बच्चे की पहचान की.

बच्चे का एक और वीडियो, जिसे एक फेसबुक उपयोगकर्ता द्वारा साझा किया गया है. इस वीडियो में वो ड्रम में हाथ आजमाता नजर आ रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com