Coronavirus India Updates:गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,175 नये मामले सामने आये

Coronavirus in India: मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है. वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई.

Coronavirus India Updates:गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,175 नये मामले सामने आये

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 28 लाख को पार कर गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20,96,664 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 प्रतिशत हो गई है. इधर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार ने  National Expert Group on Vaccine Administration for COVID-19 बनाया है. इसका मकसद दुनिया में कहीं भी कोविड-19 की वैक्सीन पर चल रहे नए तकनीक, तैयारी, उत्पादन वगैरह के बारे में पूरी जानकारी रखना है. विदेश मंत्रालय के सहयोग से ये एक्सपर्ट ग्रुप भारतीय कंपनियों को इन वैक्सीन को पाने, जरूरी टेस्टिंग आंकड़े नियामक संस्थाओं तक पहुंचाने का काम करेगा. 

Coronavirus Updates in Hindi: 

Aug 21, 2020 07:20 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,175 नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को मामलों की संख्या बढ़कर 83,262 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,855 हो गई है. 
Aug 21, 2020 06:24 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 11 और मरीजों की मौत हो गई. जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 921 हो गई है. इसके साथ ही 1330 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 66619 हो गयी जिनमें से 14508 रोगी उपचाराधीन हैं.
Aug 21, 2020 06:03 (IST)
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मृतकों की कुल संख्या 286 तक पहुंच गयी. वहीं गुरुवार को संक्रमण के 638 नये मामले सामने आये. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26938 हो गयी.