CM केजरीवाल ने 'सेवा' के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर के परिजनों को दी एक करोड़ रु. की मदद

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है."

CM केजरीवाल ने 'सेवा' के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर के परिजनों को दी एक करोड़ रु. की मदद

राजू के परिजनों को सहायता राशि भेंट करते हुए दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: देश में कोरोना के प्रकोप के बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी कर्तव्‍यनिष्‍ठा के कारण लोगों के लिए प्रेरणा साबित हुए हैं. इसमें डॉक्‍टर, हेल्‍थ वर्कर और सफाई कर्मचारी सभी शामिल हैं. अपने कर्तव्‍य‍ का निर्वाह करते हुए कई कोरोना वॉरियर्स को जान भी गंवानी पड़ी है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने शु्क्रवार को ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर राजू के परिजनों से भेंट की और उन्‍हें एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान की. सीएम ने ट्वीट में लिखा, हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है.उन्हीं में से एक योद्धा हमारे सफ़ाई कर्मचारी राजूजी भी थे. आज उनके घर जाकर परिवार से मिला और ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी। आशा है कि इससे उनके परिवार को मदद मिलेगी."

दिल्ली में अब सभी होटल खुल सकेंगे, साप्ताहिक बाजार फिलहाल ट्रायल के तौर पर खुलेंगे

गौरतलब है कि कोरोना वारियर्स की मेहनत तथा केंद्र सरकार व राज्‍य सरकार के प्रयासों से दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या में काफी कमी आई है. दिल्‍ली में कोरोना के अब तक एक लाख 57 हजार 354 केस सामने आए हैं लेकिन संतोष की बात यह है कि यहां एक्टिव केसों की संख्‍या लगातार कम होते हुए 11, 271 तक आ गई है. दिल्‍ली में एक लाख 41 हजार 826 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. दिल्‍ली में कोराना के कारण 4257 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.भारत की बात करें तो यहां केसों की संख्‍या 2905823 तक पहुंच गई है, इसमें से 2158946 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्‍या 692028 है. कोरोना से देश में अब तक 54, 849 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में कोरोना केसों की संख्‍या 29 लाख के पार पहुंची