
जो बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं. (फाइल फोटो)
खास बातें
- डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं जो बाइडेन
- उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं कमला हैरिस
- अमेरिका में इस साल के अंत में होंगे चुनाव
अमेरिका (America) में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को पार्टी के प्रेसिडेंट नॉमिनेशन को स्वीकार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हराने में कामयाब होते हैं तो अमेरिका के लिए सबसे बेहतर करेंगे और देश में फैले इस अंधेरे के साये पर विजय पाएंगे.
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की अंतिम रात जो बाइडेन ने कहा, 'बड़े सम्मान और विनम्रता के साथ मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए इस नॉमिनेशन को स्वीकार करता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'हम कोई गलती नहीं करेंगे. हम लोग एक साथ मिलकर अमेरिका में छाए इस अंधेरे को खत्म करेंगे.'
VIDEO: 31 दिसंबर 2020 तक H1-B वीजा पर पाबंदी जारी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com