कोरोना काल में नहीं होने चाहिए बिहार विधानसभा चुनाव, बढ़ाया जाए समय : यशवंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) के संयोजक यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव का समय COVID-19 महामारी के मद्देनजर बढ़ाया जाना चाहिए.

कोरोना काल में नहीं होने चाहिए बिहार विधानसभा चुनाव, बढ़ाया जाए समय : यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके हैं यशवंत सिन्हा
  • सिन्हा ने कहा- चुनाव का समय बढ़ाया जाए
  • बिहार में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
पटना:

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (UDA) के संयोजक यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) का समय कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मद्देनजर बढ़ाया जाना चाहिए. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. राज्य में कोविड-19 के कारण अबतक 574 लोगों की मौत होने के साथ 1.15 लाख लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं.

यशवंत सिन्हा ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि राज्य में कोविड संक्रमण के मद्देनजर कोई राजनीतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की सकती हैं लेकिन इसके बावजूद चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि मौजूदा परिदृश्य में चुनाव नहीं होने चाहिए. मैं मांग कर रहा हूं कि राज्य में विधानसभा चुनाव का समय बढ़ाया जाए.'

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com