देश में जहां 28 दिन में डबल हो रहे कोरोना के मामले तो वहीं दिल्ली में लग रहा 100 दिन से ऊपर का वक्त

दिल्ली कें कोरोना केस के दोगुने होने की रफ्तार बढ़ कर 101.5 दिन हो गई है, जबकि पूरे देश में अभी यह रफ्तार 28.8 दिन है.

देश में जहां 28 दिन में डबल हो रहे कोरोना के मामले तो वहीं दिल्ली में लग रहा 100 दिन से ऊपर का वक्त

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली कें कोरोना केस के दोगुने होने की रफ्तार बढ़ कर 101.5 दिन हो गई है, जबकि पूरे देश में अभी यह रफ्तार 28.8 दिन है. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर में भी काफी सुधार हुआ है. वर्तमान में अगस्त के महीने में दिल्ली में मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश में यह दर 1.92 प्रतिशत है.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बुधवार को हुई बैठक में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संबंध में ताजे आंकड़े प्रस्तुत किए. इस संबंध में बुधवार को डीडीएमए की बैठक हुई थी. बैठक में दिल्ली में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. इस दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के केस दोगुना होने की रफ्तार देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे अधिक है. दिल्ली में अगस्त महीने में करीब 101.5 दिन में कोविड के केस दोगुने होते पाए गए हैं, जबकि पूरे देश में 28.8 दिन में ही केस के दोगुना हो रहे हैं.

 यह भी पढ़ें:दिल्ली : बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1,215 नए मामले, 22 मरीजों की हुई मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में केस डबल होने की अवधि बढ़ने के साथ ही मृत्युदर में भी काफी हद तक सुधार आया है. इस महीने में दिल्ली में मृत्युदर 1.4 प्रतिशत रहा है, जबकि पूरे देश में मृत्युदर करीब 1.92 दिन है. वहीं 18 जून को दिल्ली की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट जो 24.59% थी, वह 18 अगस्त को गिरकर 5.25% हो गई है. यह गिरावट आरटीपीसीआर और रैपिड टेस्ट दोनो की पॉजिटिविटी रेट में दिख रही है.

18 जून को दिल्ली में 9088 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए थे जिनमे 2805 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पोस्टिविटी रेट 30.85% निकली थी. वहीं 18 अगस्त को 4106 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए थे जिनमे 434 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पोस्टिविटी रेट 10.57% थी. इसी प्रकार 18 जून को दिल्ली में 3316 रैपिड टेस्ट हुए थे जिनमे 246 पॉजिटिव केस निकले, यानी पोस्टिविटी रेट 7.42% निकली थी.

यह भी पढ़ें:29% दिल्लीवासियों में मिले एंटीबॉडी : दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट

वहीं 18 अगस्त को 10882 रैपिड टेस्ट हुए थे जिनमे 353 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पोस्टिविटी रेट केवल 3.24% थी. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जून 2020 को दिल्ली सहित पूरे भारत में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर करीब 55.2 प्रतिशत थी. लेकिन तब से अब तक दिल्ली में कोरोना से हालात लगातार सुधर रहे हैं और पूरे देश की तुलना में दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है.

वर्तमान में पूरे देश में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 72.5 प्रतिशत है, जबकि दिल्ली में स्वस्थ्य होने की दर बढ़ कर 90.2 प्रतिशत हो गई है. इसी तरह, एक जुलाई 2020 को दिल्ली में कोविड केस के दोगुना होने की दर करीब 20 दिनों तक पूरे देश की दर के लगभग बराबर थी. लेकिन उसके बाद से दिल्ली में केस डबल होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है. 17 जुलाई को दिल्ली में 58 दिनों में कोविड केस के दोगुने हो रहे थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी तरह, एक अगस्त 2020 को 90 दिन में केस डबल होते पाए गए और वर्तमान में 101.5 दिन में दोगुने हो रहे हैं. वहीं, इसकी तुलना में पूरे भारत में एक जुलाई 2020 को कोविड केस के दोगुना होने की दर 20 और 27 दिन के बीच रही है. 

दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 29% दिल्लीवासियों में मिले एंटीबॉडी