पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार बनाए गए चुनाव आयुक्त, अशोक लवासा की जगह लेंगे

मंत्रालय ने बताया कि राजीव कुमार वर्तमान चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की जगह लेंगे, जो कि 31 अगस्त को अपने कार्यभार से मुक्त होंगे. 

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार बनाए गए चुनाव आयुक्त, अशोक लवासा की जगह लेंगे

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को नया चुनाव आयुक्त  (Election Commissioner) नियुक्त किया गया है. वह अशोक लवासा की जगह लेंगे. विधि मंत्रालय ने शुक्रवार रात को अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि राजीव कुमार वर्तमान चुनाव आयुक्त अशोक लवासा (Ashok Lavasa) की जगह लेंगे, जो कि 31 अगस्त को अपने कार्यभार से मुक्त होंगे.  अशोक लवासा एशियाई विकास बैंक (ADB) में उपाध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. 

विधि मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, "राष्ट्रपति  चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार की नियुक्ति से खुश हैं. चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति उसी समय से प्रभावी होगी जब अशोक लवासा का इस्तीफा प्रभावी होगा." 

सुनील अरोड़ा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. अशोक लवासा के अलावा दूसरे चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा हैं. कुमार 10 दिन बाद इन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम का हिस्सा बनेंगे. 

कुमार के पास सार्वजनिक नीति और प्रशासनिक क्षेत्र का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने बीएससी और एलएलबी के साथ पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबिलिटी में मास्टर्स किया है. कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव नियुक्त किया था और इस साल फरवरी में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था. राजीव कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वित्तीय समावेशन की योजना के प्रमुख क्षेत्रों में काम करने के लिए जाना जाता है. इनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना और मुद्रा ऋण योजना जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com