मायावती की अपील, दल से ऊपर उठकर दलितों-ब्राह्मणों-मुस्लिमों की हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाएं MLA

मानसून सत्र के दौरान सदन की केवल तीन बैठकें होनी हैं. सदस्यों और विधानसभा कर्मियों ने मास्क पहन रखे थे और बैठने की व्यवस्था कुछ इस तरह की गयी थी कि एकदूसरे से दूरी के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो.

मायावती की अपील, दल से ऊपर उठकर दलितों-ब्राह्मणों-मुस्लिमों की हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाएं MLA

मायावती ने कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार को घेरा.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने विधानसभा सत्र को लेकर राज्य के पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों से अपील की है सदन में विशेष मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाए. मायावती ने शुक्रवार को अपने दो ट्वीट के जरिए यूपी की योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में घेरने के अपील की. मायावती ने लिखा, 'वैसे तो विकास का मुद्दा सरकार के एजेण्डे से काफी हद तक गायब है, किन्तु महिला उत्पीड़न तथा दलितों, मुस्लिमों व ब्राह्मण समाज आदि की द्वेष की भावना से हो रही हत्यायें व अन्य अत्याचार आदि की अर्थात यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर आवाज जरूर उठायें, समय की यह मांग है.'     

बता दें कि गुरुवार से विधानसभा के सत्र मॉनसून सत्र की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन सदन की कार्यवाही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. 

दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के साथ गुरुवार को सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम पुकारा. योगी ने मंत्री रहीं कमल रानी वरूण एवं चेतन चौहान के निधन पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये और दु:खी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की योगी ने विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही और पारसनाथ यादव के निधन पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, लखनऊ के PGI में भर्ती

उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सदस्य रह चुके और मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन के निधन पर भी शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये.

गलवान घाटी के शहीदों को नमन 
मुख्यमंत्री ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों और कोविड-19 महामारी के दौरान देश और प्रदेश की जनता की जान बचाने के दौरान बीमारी से मरने वाले कोरोना योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि दी.

यूपी में यूरिया की किल्लत को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, कहा- किसान कालाबाजारी से परेशान..

इसके बाद सपा के शैलेन्द्र यादव, बसपा के लालजी वर्मा और कांग्रेस की आराधना मिश्रा सहित अन्य सभी दलों के नेताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.

इस सत्र में होनी है तीन बैठक 
मानसून सत्र के दौरान सदन की केवल तीन बैठकें होनी हैं. सदस्यों और विधानसभा कर्मियों ने मास्क पहन रखे थे और बैठने की व्यवस्था कुछ इस तरह की गयी थी कि एकदूसरे से दूरी के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो. सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा था कि जिन विधायकों की आयु 60 वर्ष से अधिक है और महिला विधायक, जो सदन नहीं आ सकतीं या कोई विधायक अस्वस्थ है तो वह लिखित में या टेलीफोन करके इसकी जानकारी दे सकते हैं. ऐसे में उनकी अनुपस्थिति नहीं दर्ज की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)

देश प्रदेश : उत्तर प्रदेश में आज से विधानसभा का मॉनसून सत्र