
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बने बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ एडवेंचर की दुनिया का हिस्सा
खास बातें
- एडवेंचर की दुनिया का हिस्सा बनेंगे अक्षय कुमार
- 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' का वीडियो हुआ रिलीज
- जबरदस्त अंदाज में दिखाई दिए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्शन फिल्म्स हों या किसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों हों, अक्षय कुमार अपने फैंस की उम्मीदों पर हर बार खरे उतरते हैं. खास बात तो यह है कि अक्षय कुमार ने एक बार फिर से अपने फैंस को हैरान करके रख दिया है. दरअसल, अक्षय कुमार अब जल्द ही 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' (Into The Wild With Bear Grylls) में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने शो का टीजर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दी है.
यह भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' की शूटिंग कोरोना में यूं हुई शुरू, Video शेयर कर बोले- थोड़ा मुश्किल है, लेकिन...
सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिए CBI जांच के आदेश, तो अक्षय कुमार बोले- हमेशा सत्य की जीत...
असम में आई बाढ़ के लिए अक्षय कुमार ने राहत कोष में दिए एक करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने Tweet कर कही ये बात
You thinking I mad… but mad only going into the wild. #IntoTheWildWithBearGrylls@BearGrylls@DiscoveryPlusIn@DiscoveryINpic.twitter.com/q5LXat2xdL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 21, 2020
अक्षय कुमार कुमार (Akshay Kumar) द्वारा 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' (Into The Wild With Bear Grylls) के इस टीजर में दोनों ही कलाकार कहीं जंगलों में घूमते तो कहीं रस्सियों से लटकते हुए नजर आ रहे हैं. इस टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि शो का लेवल बिल्कुल अलग ही तरह का होने वाला है. इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ-साथ बेयर ग्रिल्स का अंदाज भी काफी जबरदस्त लग रहा है. इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के इस टीजर को देखकर फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट है. लोगों के कमेंट्स को देखकर कहा जा सकता है कि वे बेसब्री से इस शो के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि अक्षय कुमार से पहले रजनीकांत और पीएम नरेंद्र मोदी भी बेयर ग्रिल्स के साथ उनके शो का हिस्सा बन चुके हैं. रजनीकांत (Rajinikanth) और बेयर ग्रिल्स के लिए 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' (Into The Wild With Bear Grylls) की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रिजर्व पार्क में की. इस शूटिंग के दौरान रजनीकांत के घायल होने की भी कई खबरें आई थीं, हालांकि बाद में खुद बेयर ग्रिल्स ने इस बात पर अपनी सफाई दी थी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में बेयर ग्रिल्स के साथ उनकी शो की शूटिंग की थी.