PM मोदी ने श्रीशैलम पनबिजली संयंत्र में आग की घटना को बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, जताई संवेदना

Srisailam Hydroelectric Plant Fire: बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी इस घटना पर दुख जताया है. नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा- "श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में लगी आग के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है."

PM मोदी ने श्रीशैलम पनबिजली संयंत्र में आग की घटना को बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, जताई संवेदना

श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तेलंगाना के श्रीशैलम पनबिजली संयंत्र (Srisailam hydroelectric plant) में लगी आग की घटना को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'' बताया और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई. तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित श्रीशैलम पनबिजली संयंत्र में बृहस्पतिवार की रात हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.''

बता दें कि श्रीशैलम पनबिजली संयंत्र के एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट में गुरुवार रात आग लग गई थी. आग लगने की खबर मिलते ही बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था. बताया जा रहा है कि आग रात करीब 10:30 बजे लगी. 

जिस वक्त आग लगी उस समय 19 लोग शिफ्ट पर थे, इसमें से 10 लोग बचने में सफल रहे थे जबकि एक डिवीजन इंजीनियर, चार असिस्‍टेंट इंजीनियर, दो जूनियर प्‍लांट अटेंडेंट और दो अन्‍य लोग अंदर फंस गए थे. इन लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन नौ लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. श्रीसैलम जलविद्युत संयंत्र तेलंगाना में आंध्र प्रदेश से सटी सीमा के पास है. 

बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी इस घटना पर दुख जताया है. नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा- "श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में लगी आग के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: तेलंगाना: अंडरग्राउंड पावरहाउस में लगी आग, मदद के लिए NDRF को भी बुलाया