कपिल शर्मा ने अपनी बिटिया से कराया इंट्रोड्यूस, फोटो देखकर कहेंगे So Cute

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यूं तो अपने फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी क्यूट लिटील एंजल यानी अपनी बेटी की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं.

कपिल शर्मा ने अपनी बिटिया से कराया इंट्रोड्यूस, फोटो देखकर कहेंगे So Cute

कपिल शर्मा ने अपनी बिटिया से कराया इंट्रोड्यूस

खास बातें

  • कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा शर्मा की फोटो की शेयर
  • कपिल शर्मा की बेटी अनायर की फोटो ने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम
  • कपिल शर्मा ने अपनी बेटी के लिए लिखा ये प्यारा सा मैसेज
नई दिल्ली:

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यूं तो अपने फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी क्यूट लिटील एंजल यानी अपनी बेटी की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी बेटी की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट से प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया है. इस फोटो में कपिल की बेटी अनायरा शर्मा बेहद ही क्यूट अंदाज में अपनी पापा के गोद में बैठी हुईं नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा -  भगवान ने बहुत कुछ दिया लेकिन सबसे अच्छी चीज मेरे हाथ में है. इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए बहुत- बहुत शुक्रिया. कपिल की इस फोटो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. सिर्फ इतना ही नहीं कपिल ने कुछ मिनट पहले ही इस फोटो को शेयर किया है और यह अब काफी तेजी से वायरल हो रही है. अब तक इस फोटो पर 5 लाख 51 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं.

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कपिल शर्मा की इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. पिता और बेटी की इस प्यारी सी फोटो पर सोशल मीडिया यूजर लव वाली इमोजी भी कमेंट कर रहे हैं. इस फोटो में कपिल शर्मा बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी बेटी इतनी ज्यादा क्यूट लग रही हैं कि उन्होंने सारी लाइमलाइट चुरा ली.

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसबंर 2018 को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी. दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. कपिल शर्मा ने अपनी शादी के जोड़ी की फोटो अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट्स पर भी शेयर की थी.