आगरा में एक डॉक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड जूनियर डॉक्टर की हत्या कर सड़क किनारे फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा में एक डॉक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड जूनियर डॉक्टर की हत्या कर दी. मरने वाली डॉक्टर योगिता एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रहीं थीं और हत्या का आरोपी उनका दोस्त विवेक जालौन में डॉक्टर है.

लखनऊ:

आगरा में एक डॉक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड जूनियर डॉक्टर की हत्या कर दी. मरने वाली डॉक्टर योगिता एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रहीं थीं और हत्या का आरोपी उनका दोस्त विवेक जालौन में डॉक्टर है.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डॉ योगिता एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रही थीं. किसी ने सोचा भी नहीं था कि उनकी हत्या भी हो सकती है. बुधवार की सुबह उनका जख्मी शरीर एक हाइवे के पास मिला. बाद में उनकी पहचान हुई. योगिता के घर वालों ने उनके साथी डॉ विवेक पर हत्या का शक जाहिर किया. 

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया, ''यह जानकारी मिली थी कि डॉ योगिता गौतम का दोस्त जो उनके साथ MBBS भी किया हुआ है, डॉ विवेक तिवारी ,जो आजकल जालौन में मेडिकल ऑफिसर हैं, उनकी जान पहचान थी. फोन पर डॉ विवेक के द्वारा पहले भी कई बार धमकियां दी गई हैं.''

यह भी पढे़ं: UP: भदोही में किशोरी की हत्या की बात के बाद अब पुलिस का दावा- डूबने से हुई मौत

एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ योगिता के साथी डॉक्टरों ने उनकी याद में कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी.उधर पुलिस ने जालौन से डॉ विवेक को पकड़ लिया. 

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया , '''इनकी जान पहचान विगत सात सालों से थी .इन दोनों के संबंध अच्छे थे.शादी करना चाहते थे .परंतु कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन हुई जिसके चलते विवेक तिवारी ने योगिता की हत्या करने की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढे़ं: UP: लापता युवती की 2 दिन बाद मिली लाश, स्थानीय लोगों ने कहा- तेजाब से जलाया गया

पुलिस ने विवेक तिवारी का बयान भी जारी किया है जिसमें उसने हत्या के जुर्म को कुबूल किया है. विवेक तिवारी ने बयान में कहा, '' हमारा रिश्ता तकरीबन सात सालों से था. इस बीच आखिरी बार मिलने के दौरान योगिता जब कार में बैठी तो शुरुआत से ही झगड़ा शुरू हो गया . मैंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और गला दबने से भी मौत नहीं हुई तो अपनी गाड़ी में एक चाकू रखा था उससे उसके सिर पर वार किया और सुनसान इलाके में शरीर को फेंक दिया.''