
बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया है.
खास बातें
- दिल्ली व आसपास के कई शहरों में बारिश
- अगले दो घंटे तक लगातार बारिश का अनुमान
- दिल्ली में 25 अगस्त तक बारिश का अनुमान
दिल्ली (Delhi Rain) और उसके आसपास के कई शहरों में बीती रात से ही जोरदार बारिश हो रही है. आंधी-तूफान की दस्तक के साथ मूसलाधार बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, बारिश अगले दो घंटे से भी ज्यादा समय तक होती रहेगी. लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली और पारा 27 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. वहीं, बारिश से कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया. इसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के साथ अगले दो घंटे तक दिल्ली व आसपास के इलाकों में बारिश होती रहेगी. IMD ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, 'दिल्ली व आसपास के कई इलाकों, आईजीआई एयरपोर्ट, दादरी, गाजियाबाद, एटा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बल्लभगढ़. फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, मोदीनगर, मेरठ, सियाना, गोहाना, खारखोदा, पलवल, होदल, नूंह, झज्जर, बुलंदशहर, हापुड़, गन्नौर, फारुखनगर, बहादुरगढ़, बागपत में अगले दो घंटे तक बारिश होती रहेगी.'
#WATCH Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Firozeshah Road.
— ANI (@ANI) August 20, 2020
India Meteorological Department (IMD) predicts rainfall in Delhi till 25th August. pic.twitter.com/kgyoB6EfTf
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 25 अगस्त तक बारिश होती रहेगी. फिलहाल बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. लगातार बारिश के अनुमान से यह समस्या और बढ़ सकती है.
VIDEO: बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)