
रजिस्ट्री ऑफिस से वृद्ध महिला को उठा ले गए दबंग
जौनपुर में अपनी जमीन बेचने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस आई वृद्ध महिला को आधा दर्जन दबंग दिनदहाड़े उठा ले गए. यह वारदात होने से पूरे कचेहरी परिसर में हड़कम्प मच गया. हैरानी की बात यह है इसकी भनक पुलिस तक को नहीं लगी. मीडिया कर्मियों के माध्यम से सीओ सिटी को यह जानकारी हुई तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. सीओ ने महिला की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए दो टीमें गठित की हैं.
सीओ सिटी सुशील कुमार के अनुसार, जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इमलो गांव की निवासी हीरावती देवी विधवा हैं और उनकी कोई संतान भी नहीं है. आज वह अपनी चार बिस्सा जमीन को अपने गांव की निवासी संगीता निषाद को बेचने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस आई हुई थीं. अभी कागज पत्र तैयार हो रहा था कि इसी बीच चार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचकर उन्हें जबरदस्ती उठा ले गए.
मौके पर भारी हुजूम होने के बाद भी किसी ने न तो विरोध किया और न ही पुलिस को सूचना देने की जहमत उठाई. रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी भी तमाशा देखते रहे. सीओ सिटी को इस मामले की सूचना मीडियाकर्मियों से मिली. सीओ सिटी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद महिला की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लाइन बाजार और जफराबाद थाने की पुलिस को लगा दिया है.
(राजेश श्रीवास्तव)