Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के मामले 28 लाख के पार

Coronavirus in India: मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है. वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई.

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के मामले 28 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 28 लाख को पार कर गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20,96,664 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है. वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866  हो गई. हालांकि मृतक दर गिरकर 1.90 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,86,395 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.20 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अगस्त तक 3,26,61,252 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,18,470 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

Coronavirus Updates in Hindi: 

Aug 20, 2020 12:15 (IST)
सीरो सर्वेक्षण में -उत्तर पूर्व जिले में 29 प्रतिशत,दक्षिण में 27 प्रतिशत ,दक्षिण पूर्व में 33 प्रतिशत, नयी दिल्ली में 24 प्रतिशत लोगों में एंटी बॉडीज पाए गए: सत्येन्द्र जैन
Aug 20, 2020 12:15 (IST)
बांग्लादेश का अंडर 19 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांग्लादेश का एक अंडर 19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है और उसे एक सप्ताह तक पृथकवास में रहना होगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया.
Aug 20, 2020 12:14 (IST)
सीरो के हालिया सर्वेक्षण में पता चला है कि 29 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडीज विकसित हो गए हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन
Aug 20, 2020 10:23 (IST)
भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 69,652 नए मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 69,652 नए मामले सामने आने के बाद, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 28,36,925 हो गए. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई. देश में अभी 6,86,395 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है, वहीं 20,96,664 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Aug 20, 2020 07:11 (IST)
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को कोविड-19 के 78 नए मामले सामने आए.  नए मामलों में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के सम्पर्क में आए एक वरिष्ठ भाजपा नेता और महंत के आश्रम के एक 65 वर्षीय संत भी शामिल हैं. दोनों को अन्य 76 संक्रमितों के साथ पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया है. नए मामलों के साथ ही जनपद में अब तक पाए गए संक्रमितों की संख्या 1636 हो गई है.
Aug 20, 2020 06:41 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 12 और मरीजों की मौत हुई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 910 हो गई है. इसके साथ ही 1312 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 65289 हो गयी जिनमें से 14416 रोगी उपचाराधीन हैं.
Aug 20, 2020 05:59 (IST)
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 13और मरीजों की मौत हो गयी जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 278 तक पहुंच गयी है . साथ ही राज्य में इस संक्रमण के 967 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26300 हो गयी.