
Viral Video: इरफान पठान ने बेगम के लिए बनाई कॉफी, पूछा- कैसी बनी है? तो मिला ऐसा जवाब
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार वीडियो और पोस्ट कर लोगों को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी पत्नी के लिए कॉफी बनाई. लेकिन जब उन्होंने पूछा कि कॉफी कैसी बनी है तो उनकी पत्नी ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसको सुनकर इरफान पठान भी हैरान रह गए. उन्होंने कॉफी के मग को लेकर कई खामिया गिनाईं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इरफान पठान ने ही इस वीडियो को शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री ही नहीं उनकी मम्मी भी हैं कमाल की डांसर, 'गेंदा फूल' पर देखें मां-बेटी का डांस Video
CPL 2020: सुनील नरेन की जादुई गेंद में उलझा बल्लेबाज, बल्ला घुमाया और उखड़ गईं गिल्लियां... देखें Video
CPL 2020: राशिद खान ने अजीबोगरीब तरह से जड़ा छक्का, खड़े-खड़े घुमाया बल्ला और फिर... देखें Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी ने हाथ में कॉफी का मग लिया है. इरफान पठान पूछते हैं, 'कॉफी कैसी है.' जवाब में पत्नी ने कहा, 'काफी काफी अच्छी है. लेकिन यह कप काफी बड़ा है. जिस वक्त मैंने इसे पी, कॉफी ठंडी हो चुकी थी. अगली बार जब कॉफी लाओ तो छोटे कप में लाना.'
इरफान पठान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इसे रिलेट और कौन हो सकता है? स्पष्ट रूप से मैं नहीं..'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने 18 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 17 हजार से ज्यादा कमेंट्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.