
Unlock-3: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच दिल्ली में अनलॉक-3 के अंतर्गत होटल (Hotels) खोलने को मंजूरी मिल गई है हालांकि देश की राजधानी में जिम फिलहाल बंद रहेंगे.दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इस बारे में फैसला हुआ. साप्ताहिक बाजारों को मंजूरी मिली लेकिन फिलहाल ट्रायल बेसिस पर. बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी.दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक मंगलवार को स्थगित हो गई थी. यह बैठक आज यानी बुधवार को हुई.
गौरतलब है कि इससे पहले अनलॉक-2 पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया था कि रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. अभी तक रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू था. गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में अब तक कोरोना के एक लाख 54 हजार 741 केस आ चुके हैं, इसमें से एक लाख 39 हजार 447 लोग रिकवर हो चुके हैं. महानगर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्य 11068 है. देश की राजधानी में अब तक 4226 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
कोरोना: क्या एहतियातों के बीच बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सकता है?