
मृतक ममता (फाइल फोटो)
Crime in Delhi: पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर इलाके (East Delhi Vinod Nagar) में एक महिला की बेरहमी से हत्या (Brutal Murder in Delhi) कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का नाम ममता है, जोकि शादीशुदा थी लेकिन अन्य युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. ममता का अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है. मृतक महिला का एक बेटा भी है जो नानी के साथ विनोद नगर में रहता है. जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे मां ने फोन नानी के घर से खाना लाने को कहा था. बेटा जब खाना लेकर ममता के घर पहुंचा तो उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी.
ममता के बेटे और उसके परिवार का आरोप है कि ममता की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ब्रह्म सिंह ने ही की है. हत्या करके वह फरार हो गया था. ममता दिल्ली के सरकारी अस्तपताल में प्राइवेट गार्ड की नौकरी करती थी और लॉकडाउन के समय ही इस ब्रह्म सिंह के सम्पर्क में आई थी.
ममता की बहन ने बताया कि ब्रह्म सिंह भी शादीशुदा था लेकिन उसने ममता से शादी करने का वादा किया था. ममता के बेटे ने बताया कि ममता के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे और लाश के पास एक हथौड़ी रखी हुई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.