
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India:देश में मंगलवार को कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर 27 लाख के पार पहुंच गए. देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है.इधर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के ठीक होने वाले मरीज़ एक्टिव केस (Active Case) से करीब तीन गुने हो चुके हैं (2.93 गुना). प्रतिदिन औसत रिकवरी 55 हजार से ज़्यादा है. पॉजिटिविटी रेट घट रहा है. 7 अप्रैल को रिकवरी रेट 7.35% था, अब 73% हो चुका है.