दिल्ली : डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार

कई बिल्डर और सोसाइटी, हाउसिंग प्रोजेक्ट की फ़र्ज़ी स्कीम लांच कर लोगों को ठग रहे, लैंड पूलिंग स्कीम शुरू होने से पहले ही इसके नाम पर फर्जीवाड़ा शुरू

दिल्ली : डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली में डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लोगों को घरों का सपना दिखाकर ठगी करने वाले 6 लोगों को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. इनमें 5 लोग अलग-अलग सोसाइटी के वेलफ़ेयर से जुड़े हैं और एक प्रॉपर्टी डीलर है. पुलिस के मुताबिक डीडीए लैंड पूलिंग पॉलिसी लाई थी जिसके तहत शहरी गांव की ज़मीन लेकर डीडीए उसे विकसित करेगा और फिर उसका एक हिस्सा ज़मीन मालिकों को वापस लौटाएगा. बची ज़मीन में कोई प्राइवेट बिल्डर या सोसाइटी अपना हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू कर सकती है. हालांकि अभी ये पालिसी फाइनल नहीं हो सकी है लेकिन इस लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर ठगी शुरू हो गई है. 

कई बिल्डर और सोसाइटी, हाउसिंग प्रोजेक्ट की फ़र्ज़ी स्कीम लांच कर लोगों को ठग रहे हैं. ऐसे ही रुद्र वेलफेयर सोसाइटी, ऐरोसिटी द्वारका और एमिनेंट ऑफिसर्स वेलफ़ेयर सोसाइटी ने मिलकर एक बिल्डर के सहयोग से लोगों को घरों के सपने दिखाकर 350 निवेशकों से 40 करोड़ की ठगी कर ली. जबकि इनके किसी प्रोजेक्ट को डीडीए की तरफ से कोई अप्रूवल नहीं मिला था. जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें रुद्र वेलफ़ेयर सोसाइटी का अध्यक्ष भारत खन्ना, महासचिव पारस अग्रवाल, एमिनेंट वेलफ़ेयर सोसाइटी के लोगों के साथ ठगी करने वाला प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार सिंह, ऐरोसिटी द्वारका सोसाइटी के चेयरमैन पवन सहाय और सोसाइटी से जुड़े रघु नंदन चोना और मोहम्मद सलाउद्दीन शामिल हैं. 

इसमें प्रॉपेर्टी डीलर मुकेश कुमार सिंह को ज़मीन लेने के लिए 12 करोड़ रुपये दिए गए लेकिन उसने ज़मीन लेने के बजाय ये पैसा खुद हड़प लिया. आर्थिक अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के मुताबिक लोग ऐसी फ़र्ज़ी स्कीमों से दूर रहें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com