उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री उदयभान सिंह कोविड-19 से संक्रमित पाये गए, PGI में भर्ती

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह बुधवार को कोविड 19 संक्रमित पाये गए.

उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री उदयभान सिंह कोविड-19 से संक्रमित पाये गए, PGI में भर्ती

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह बुधवार को कोविड 19 संक्रमित पाये गए.
उन्हें बुधवार दोपहर बाद लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है.

एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान ने बताया कि ''''मंत्री को दोपहर बाद भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.'''' उदयभान सिंह आगरा के फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं.

सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार से विधानसभा सत्र आरंभ होने से पहले सभी विधायको को कोविड-19 की जांच कराने को कहा गया था. इसी जांच के दौरान राज्य मंत्री संक्रमित पाये गये थे.

यह भी पढ़ें:यूपी में यूरिया की किल्लत को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, कहा- किसान कालाबाजारी से परेशान...

इससे पहले मंगलवार को राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग संक्रमित पाये गये थे. उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो गयी. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र बृहस्पतिवार को शुरू होगा. 
 

उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण राजनीति उफान पर