
राशिद खान ने अजीबोगरीब तरह से जड़ा छक्का, खड़े-खड़े घुमाया बल्ला और फिर... देखें Video
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) की शुरुआत हो चुकी है. दूसरा मुकाबला बारबादोज ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स (Barbados Tridents Vs St Kitts and Nevis Patriots) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को बारबादोज ट्रिडेंट्स को आसानी से जीत लिया. मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) और राशिद खान (Rashid Khan) की दमदार परफॉर्मेंस के दम पर यह मुकाबला बारबादोज ने जीता. राशिद खान (Rashid Khan) धुआधार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी 26 रन की पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया. राशिद खान (Rashid Khan) ने अजीबोगरीब तरह से छक्का जड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. उन्होंने खड़े-खड़े बल्ला घुमाया और लेग साइड पर छक्का जड़ा. उनका यह शॉट देखकर सभी लोग हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे मीका सिंह की कपिल ने खींची टांग, Video हुआ वायरल
Arjun Kapoor से आर जे ने पूछा ऐसा सवाल, एक्टर ने जड़ दिया जोरदार थप्पड़ और तोड़ डाला कैमरा- देखें Video
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री ही नहीं उनकी मम्मी भी हैं कमाल की डांसर, 'गेंदा फूल' पर देखें मां-बेटी का डांस Video
बारबादोज 116 रन पर 8 विकेट खो चुका था. उस वक्त क्रीज पर राशिद खान (Rashid Khan) बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने पहली ही गेंद पर अलजारी जोसेफ (Alzarri Joseph) की गेंद पर अजीबोगरीब तरह से छक्का जड़ा. उन्होंने ऑफ साइड पर बॉल डाली थी. उन्होंने बल्ले को इस तरह घुमाया कि छक्का लेग साइड पर लगा. उनके छक्के को देख बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
देखें Video:
SHOT BOI! @rashidkhan_19 unleashes #cpl20#BTvSKP#CricketPlayerLouderpic.twitter.com/37HrhiWDY2
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2020
मिचेल सेंटनर ने 18 गेंद पर 20 रन जड़े और फिर गेंदबाजी में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. राशिद खान ने भी शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने 20 गेंद पर 26 रन जड़े और गेंदबाजी में 27 रन देकर दो विकेट लिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबादोज ने 153 रन बनाए. जवाब में सेंट किट्स 147 रन ही बना सका. उनकी तरफ से जोशुआ डि सिल्वा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. बाकी सेंटनर और राशिद की गेंद पर सभी खिलाड़ी सरेंडर करते नजर आए.