Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड ने वर्कआउट कर बहाया पसीना, बोलीं- अब फ्रेंच फ्राइज चाहिए...देखें Video

गैब्रिएला डैमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह एक्सरसाइज करने के बाद फ्रैंच फ्राइज के बारे में सोचने लगती हैं.

Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड ने वर्कआउट कर बहाया पसीना, बोलीं- अब फ्रेंच फ्राइज चाहिए...देखें Video

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने जिम में पसीना बहाने के बाद किया फ्रेंच फ्राइज को याद

खास बातें

  • अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने किया वर्कआउट
  • वर्कआउट के बाद एक्ट्रेस को आने लगी फ्रेंच फ्राइज की याद
  • गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) अकसर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फोटो और वीडियो शेयर कर हमेशा फैंस से भी जुड़ी रहती हैं. कई बार गैब्रिएला अपने फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में भी बनी रहती हैं. हाल ही में गैब्रिएला डैमेट्रिएड्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह एक्सरसाइज करने के बाद फ्रैंच फ्राइज के बारे में सोचने लगती हैं. उन्होंने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

Virtual motivation with @sur

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) के वीडियो में फ्रेंच फ्राइज के बारे में सोचते हुए उनके एक्सप्रेशंस देखने लायक होते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस पूरी शिद्दत के साथ एक्सरसाइज करती हैं और खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं. इसके बाद वह फ्रेंच फ्राइज के बारे में सोचने लगती हैं. अपने वीडियो को साझा करते हुए गैब्रिएला ने लिखा, "मैंने किया ये. ऐसा महसूस नहीं किया, लेकिन मैंने किया. अब... फ्रेंच फ्राइज." बता दें कि गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स अकसर स्टाइलिश लुक्स में अपने फोटो और वीडियो साझा भी करती हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) एक साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म 'सोनाली केबल' (Sonali Cable) में भी रोल निभाया था. वहीं, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'पलटन' में नजर आए थे इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया. सोशल मीडिया पर भी दोनों खूब एक्टिव रहते हैं. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने बताया था कि उनकी दोनों बेटियों (माहिका और मायरा) ने गैब्रिएला को अपना लिया था.