
प्रतीकात्मक तस्वीर
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 346 और मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 9,011 मरीज ठीक हो गए. महाराष्ट्र के अब तक कोविड-19 के 4,46,881 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी 1,60,413 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,132 नए मामले सामने आए और 46 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,542 हो गई और मृतकों की संख्या 7,268 पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:कोरोना से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार करा रहे NGO का बीमा कराएगी महाराष्ट्र सरकार
अधिकारी ने कहा कि मुंबई में अभी कोविड-19 के 17,914 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पुणे शहर में 1,233 नए मामले सामने आए और 38 और मरीजों की मौत हो गई. पुणे में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 82,907 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 के 2,169 मरीजों की मौत हो चुकी है.