Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,67,273 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,092 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई. हालांकि मौत के मामलों में गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.91 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 6,76,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है. अभी तक 20,37,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 अगस्त तक 3,17,42,782 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,01,518 नमूनों की जांच मंगलवार को ही हुई.
Coronavirus Updates in Hindi:
कोरोना वायरस के कारण ब्रेक से तरोताजा हुए फिंच, 2023 विश्व कप तक खेलना चाहते हैंन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण मिले ब्रेक ने आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को अपने करियर का पुन: आकलन करने का समय दिया और अब उनका लक्ष्य अपने करियर को भारत में 2023 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक आगे बढ़ाना है. फिंच ने कहा कि वह 2023 में विश्व कप के फाइनल में खेलकर अपने करियर का शानदार अंत करने का लक्ष्य बना रहे हैं.
संरा से जुड़े एक संगठन ने कोविड-19 से निपटने के प्रयासों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की सराहना कीन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जापान के गैर लाभकारी संगठन 'संयुक्त राष्ट्र विश्व शांति संगठन' (यूएनडब्ल्यूपीए) ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार की सराहना की है. यूएनडब्ल्यूपीए के संस्थापक अध्यक्ष फुसाओ कितागावा ने राज्य के श्रम मंत्री निर्मल माझी को पत्र लिख कर महामारी के वक्त समाज के लिए उनके योगदान की सराहना की.
पटनायक ने कोविड-19 से निपटने के लिए क्षेत्र-आधारित रणनीति पर दिया जोरन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुर्दा, कटक, सुंदरगढ़ और रायगढ़ में कोविड-19 से निपटने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र-आधारित रणनीति अपनाने का निर्देश दिया है. राज्य के इन जिलों में हाल ही में कोविड-19 के मामले काफी बढ़े हैं.
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर मंगलवार रात को दी है. यादव ने ट्वीट किया, ''मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. अतः मैं अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूं. वैसे बाबा श्री महाकाल की कृपा से स्वस्थ हूं.''
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 265 तक पहुंच गयी है. वहीं, मंगलवार को अभियान के तहत रिकॉर्ड 27,260 नमूनों की जांच करने पर संक्रमण के 1266 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,333 हो गयी.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 16 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 558 पहुंच गई.साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,875 हो गयी है.