
झारखंड (Jharkhand) में गिरिडीह जिले (Giridih district) की घटना (तस्वीर प्रतीकात्मक)
झारखंड (Jharkhand) में गिरिडीह जिले (Giridih district) के गांवा थाना क्षेत्र में सोमवार को गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बताकर एक महिला की पीट-पीट कर कथित तौर पर हत्या कर दी. गिरिडीह में खोरीमहुआ के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नवीन कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस सिलसिले में प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है क्योंकि मामले की गहन जांच की जा रही है.
पीटीआई के पत्रकार पी.वी. रामानुजम का शव उनके मकान में बने दफ्तर में मिला
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बताकर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या का आरोप मुख्य रूप से जिस परिवार पर लगाया जा रहा है उसके साथ उसका पुराना झगड़ा है.सिंह ने बताया कि वह स्वयं क्षेत्र में रहकर मामले की जांच कर रहे हैं.
Video: नदी में बही कार से दूल्हा-दुल्हन सहित 5 को गांववालों ने बचाया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)