सोना 1,182 रु़पये चढ़ा, जानें दिल्‍ली में क्‍या रहा 10 ग्राम का भाव..

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold)1,182 रुपये की बढ़त के साथ 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोना 1,182 रु़पये चढ़ा, जानें दिल्‍ली में क्‍या रहा 10 ग्राम का भाव..

दिल्‍ली में मंगलवार को सोना 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया

नई दिल्ली:

Gold prices in India: इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold)1,182 रुपये की बढ़त के साथ 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी (Silver) भी 1,587 रुपये की बढ़त के साथ 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

कोरोनावायरस के संकट के बीच सोना क्यों साबित हो रहा है 'वरदान'

अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना बढ़त के साथ 2,005 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी भी बढ़त के साथ 28.15 डॉलर प्रति औंस रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. मंगलवर को सोने का हाजिर भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रहा था.'' वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता से सोने की कीमतों में तेजी आई.मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमादनी ने कहा कि कोराना संकट, वैश्विक अर्थव्यस्था के हालात और चीनी-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में लगतार तनाव के बीच वैश्विक जिंस बाजार में सोना आने वाले दिनों में तेजी बरकरार रख सकता है. 

खबरों की खबर : सोना कितना सोना है ?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

552648



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)