The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे मीका सिंह की कपिल ने खींची टांग, Video हुआ वायरल

The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' में इस हफ्ते कॉमेडी किंग के साथ मीका सिंह (Mika Singh) नजर आएंगे.

The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे मीका सिंह की कपिल ने खींची टांग, Video हुआ वायरल

'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • 'द कपिल शर्मा शो' का वीडियो हुआ वायरल
  • इस हफ्ते शो में पहुंचेंगे मीका सिंह
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में इस वीकेंड मस्ती का अनलिमिटेड धमाल होने जा रहा है. इस बार सिंगर मीका (Mika Singh) अपने खास अंदाज में कपिल के हर सवालों का जवाब देते नजर आएंगे और कम्मो बुआ की शरारतें भी खूब गुदगुदाएंगी. दरअसल, इस हफ्ते मीका सिंह एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के साथ शो में नजर आएंगे. 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मीका सिंह धमाकेदार एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. वहीं, मीका के एंट्री करते ही कपिल शर्मा भी उनसे मजाक करना शुरू कर देते हैं. 


वीडियो में मीका (Mika Singh) के एंट्री लेते ही कपिल शर्मा कहते हैं, 'बड़े प्यारे लग रहे हो, बड़े हैंडसम लग रहे हो पाजी', इस पर मीका यह बताते हैं कि वह क्यूं हैंडसम लग रहे हैं. दरअसल, वीडियो में मीका सिंह कह रहे हैं, "मैं सिंगल हूं इसलिए हैंडसम लग रहा हूं." मीका की बात सुनकर सभी लोग खूब हंसना शुरू कर देते हैं. वहीं, कपिल शर्मा (Kapil Sharma), मीका को छेड़ते हैं. 'द कपिल शर्मा शो' के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


बता दें, 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में कृष्णआ अभिषेक भी प्यारे 'मिट्टी माउस' बनकर इस वीकेंड अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इसी तरह रविवार को इस शो में सोनी लिव की वेब सीरीज योर ऑनर के कलाकार आएंगे, जिसमें जिम्मी शेरगिल, मीता वशिष्ठ और वरुण बडोला शामिल हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com