
प्रतीकात्मक तस्वीर
India Coronavirus Update: केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के ठीक होने वाले मरीज़ एक्टिव केस (Active Case) से करीब तीन गुने हो चुके हैं (2.93 गुना). प्रतिदिन औसत रिकवरी 55 हजार से ज़्यादा है. पॉजिटिविटी रेट घट रहा है. 7 अप्रैल को रिकवरी रेट 7.35% था, अब 73% हो चुका है. आज अब तक की सबसे ज़्यादा रिकवरी हुई है 24 घंटों में. साथ ही नए मामलों से रिकवरी ज़्यादा है.
वीके पॉल ने कहा कि तीन वैक्सीन विकसित हो रही हैं. आज-कल में एक वैक्सीन फेज 3 में पहुंच जाएगी. काम सही दिशा में चल रहा है. तीनों वैक्सीन डेवलप करने की बात पर और सप्लाई चेन को लेकर भी बातचीत हुई है. वैक्सीन का मिशन देश का मिशन है.
राजेश भूषण ने कहा कि 13 से 17 अगस्त तक पिछले 5 दिनों से रोज़ाना एक्टिव मामले घट रहे हैं. इसी अवधि में 13 तारीख से देखें तो मरने वालों की संख्या भी घट रही है. संतोष की स्थिति तो है पर लापरवाही बरतने की आवश्यकता नहीं है. सर्विलेंस और टेस्टिंग भी एग्रेसिव रखना होगी.