कल्कि कोचलिन ने अपने क्यूट योगा पार्टनर के साथ चक्रासन करते हुए Pic की शेयर, कुछ इस अंदाज में आईं नजर

एक्ट्रेस कल्कि इन दिनों अपने बेबी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और इस दौरान वह नियमित रूप से योगा भी कर रही हैं.

कल्कि कोचलिन ने अपने क्यूट योगा पार्टनर के साथ चक्रासन करते हुए Pic की शेयर, कुछ इस अंदाज में आईं नजर

कल्कि ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए तस्वीर शेयर की है.

नई दिल्ली:

कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) अक्सर ही सोशल मीडिया पर फैन्स को अपनी पोस्ट्स के जरिए अपडेट रखती हैं. जिंदगी न मिलेगी दोबारा की एक्ट्रेस कल्कि इन दिनों अपने बेबी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और इस दौरान वह नियमित रूप से योगा भी कर रही हैं. फरवरी में अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही कल्कि नियमित रूप से योगा कर रही हैं और फैन्स के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. 

हाल ही में कल्कि ने अपने एक योगा सेशन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देख आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. दरअसल, कल्कि इस पोस्ट में चक्रासन करते हुए दिखाई दे रही हैं. कल्कि ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, हैशटैग योगा नो मैटर वॉट, बेबी सी बेबी डू और कोविड टाइम्स. 

इस तस्वीर को कल्कि के पार्टनर गाय हर्शबर्ग ने क्लिक किया है. तस्वीर में कल्कि ब्लू कलर के योगा मैट पर योगासन करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी बेटी उन्हें प्यार से देखते हुए नजर आ रही है. अपने इस योगा सेशन के लिए कल्कि ने ब्लैक हाल्टर नेक टॉप और मैचिंग योगा पैंट्स पहनी थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कल्कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ वक्त से काफी खूबसूरत वीडियो शेयर कर रही हैं. 

तो कल्कि की इन तस्वीरों के बारे में आपका क्या खयाल है?