
Viral Video: पानी के तेज बहाव में फंस गया शख्स, पेड़ पर लटका तो IAF चॉपर ने ऐसे बचाई जान...
भारत के कई राज्यों बारिश से प्रभावित हुए हैं. बारिश के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बारिश से सड़कें नदी में तब्दील हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी काफी तेजी से बारिश हो रही है. बिलासपुर (Bilaspur) के पास खुटघाट डैम (Khutaghat Dam) में पानी के तेज बहाव में एक शख्स फंस गया. काफी देर तक वो पेड़ को पकड़े खड़ा रहा. कई प्रयासों के बाद भी उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. फिर इंडियन एयर फोर्स (IAF Chopper Rescued a Man) के चॉपर ने उसकी जान बचाई.
यह भी पढ़ें
मटकी फोड़ने की तैयारी के दौरान बिगड़ा एक गोविंदा का संतुलन, सुनील ग्रोवर ने मजे लेते हुए कहा- Haaayee
93 साल की दादी ने किया 'आंख मारे...' पर जबरदस्त डांस, ठुमके देख लोग मारने लगे सीटियां... देखें Video
TV एक्ट्रेस दीपिका सिंह के Video ने बटोरी सुर्खियां, कोणार्क मंदिर में क्लासिकल डांस करती दिखीं एक्ट्रेस
न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डैम में एक शख्स पेड़ को पकड़े खड़ा है. आस-पास कई लोग उसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं. तभी आईएएफ चॉपर आता है और नीचे रस्सी डालता है. शख्स उसको पकड़ता है और चॉपर के अंदर आ जाता है.
बिलासपुर रेंज के आईजी दिपांशू काबरा ने एएनआई को बताया, 'भारतीय वायु सेना (IAF) के हेलिकॉप्टर ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास खुटघाट डैम में एक व्यक्ति को बचाया. बांध में भारी प्रवाह के कारण, IAF से बचाव अभियान चलाने का अनुरोध किया गया था.'
देखें Video:
#WATCH Indian Air Force (IAF) chopper today rescued a man at Khutaghat Dam near Bilaspur in Chhattisgarh. Due to heavy flow in the dam, IAF was requested to carry out a rescue operation: Dipanshu Kabra, IG Bilaspur Range (Video source-Bilaspur Police) pic.twitter.com/IaGddp2gt6
— ANI (@ANI) August 17, 2020
एएनआई ने इस वीडियो को 17 अगस्त की सुबह ट्वटिर पर शेयर किया है, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 150 से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट आ चुके हैं. लोगों ने इंडियन एयर फोर्स की जमकर तारीफ की.
Salute to IAF.
— @¥U$# (@Aestheticayush2) August 17, 2020
A big salute to you sir
— Gaurav Gupta (@g48660305) August 17, 2020
गर्व है हमे हमारी बायु सेना पर जय हिन्द
— Sooraj (@Sooraj19679519) August 17, 2020
— Huzaifa(@Huzaifa__786) August 17, 2020