पश्चिम बंगाल : कोरोना पॉजिटिव TMC विधायक समरेश दास की मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक समरेश दास (Samresh Das) की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल : कोरोना पॉजिटिव TMC विधायक समरेश दास की मौत

TMC विधायक कोरोना से संक्रमित हो गए थे. (सांकेतिक तस्वीर)

खास बातें

  • TMC विधायक समरेश दास की मौत
  • कोरोना पॉजिटिव थे TMC विधायक
  • एगरा विधानसभा से 3 बार चुने गए MLA
एगरा:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक समरेश दास (Samresh Das) की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही उनके कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वह 76 साल के थे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि एगरा विधानसभा से तीन बार विधायक चुने जा चुके दास को कुछ दिन पहले कोरोनावायरस संक्रमण और हृदय तथा गुर्दे संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी आज सुबह मौत हो गई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) ने एक संदेश में उनकी मौत पर संवेदना प्रकट की है.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com