आईटी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर के बयान पर सदस्यों ने ऐतराज जताया

थरूर ने ट्वीट कर कहा था कि वे वॉल स्ट्रीट जनर्ल की खबर के बाद फेसबुक के अधिकारियों को समिति के सामने समन करेंगे

आईटी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर के बयान पर सदस्यों ने ऐतराज जताया

शशि थरूर (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

आईटी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर के बयान पर ऐतराज जताया गया है. समिति में एनडीए के सदस्यों ने आपत्ति जताई है. थरूर ने ट्वीट कर कहा था कि वे वॉल स्ट्रीट जनर्ल की खबर के बाद फेसबुक के अधिकारियों को समिति के सामने समन करेंगे.

एनडीए सदस्यों ने कहा कि बिना समिति में चर्चा के ऐसे सार्वजनिक बयान देना ठीक नहीं है. एनडीए सदस्य स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिख रहे हैं. संसदीय समिति के आचरण और मर्यादा का प्रश्न उठाया जाएगा.

थरूर को समझाने का आग्रह किया जाएगा और अगर वे न मानें तो उन्हें हटाने पर विचार होगा. किसे बुलाना किसे नहीं यह समिति तय करती है. इस मसले पर समिति में मतदान भी कराने का प्रावधान है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com