
चेन्नई में पांच महीने बाद शराब की दुकानें खुलेंगी.
तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि लगभग पांच महीने बाद चेन्नई और उपनगरीय क्षेत्रों में 18 अगस्त से सरकार संचालित शराब की दुकानें फिर से खुलेंगी. सरकार की एक विज्ञप्ति में तमिलनाडु राज्य विपणन निगम के हवाले से कहा गया कि शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी और ग्राहकों को एक दिन में केवल 500 टोकन ही दिए जाएंगे.
इसमें कहा गया कि शराब की दुकानों पर जाने वालों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना चाहिए और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए. ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चेन्नई और उपनगरीय क्षेत्रों को छोड़कर शेष तमिलनाडु में सात मई को शराब की दुकानें खुल गई थीं.
कोविड-19 के यहां अपेक्षाकृत अधिक मामले होने के कारण मई में शराब की दुकानें नहीं खुली थीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com