Priya Prakash Varrier ने रात के अंधेरे में 'इन्ना सोहणा' गाने पर बनाया Video, क्यूट एक्सप्रेशंस देती आईं नजर

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Priya Prakash Varrier ने रात के अंधेरे में 'इन्ना सोहणा' गाने पर बनाया Video, क्यूट एक्सप्रेशंस देती आईं नजर

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो हुआ वायरल
  • रात के अंधेरे में बनाया वीडियो
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

अपनी आंखों के इशारों से सबको दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. एक्ट्रेस अपना एक वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं और साथ ही वह नेशनल क्रश बन गईं थीं. वहीं, प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनके डांस और एक्सप्रेशंस को खूब पसंद किया जाता है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी स्माइल से सबके दिलों को जीत रही हैं. 

एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ( Priya Prakash Varrier) ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस रात के अंधेरे में क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रिया 'इन्ना सोहणा (Inna Sona)' गाने पर एक्सप्रेशन दे रही हैं. प्रिया के इस वीडियो को देख फैन्स भी दीवाने हो रहे हैं. एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट कर फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. 


बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने 'विंक और फायर गन' के इशारे से सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की थी. वीडियो और फोटो आने के बाद प्रिया प्रकाश वारियर की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ी कि इंस्टाग्राम पर उनके 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे. प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म 'ओरू अदार लव' में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com